सिवान में खूनी संघर्ष: वर्चस्व की लड़ाई में तीन की हत्या, दो गंभीर घायल, थाना प्रभारी निलंबित!
सिवान (बिहार): जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मलमलिया ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर हुई हिंसक झड़प में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों ने पटना-सीवान मुख्य मार्ग को घंटों तक जाम कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मुन्ना सिंह, रोहित कुमार और कन्हैया सिंह के रूप में हुई है। तीनों की हत्या तलवार और गोली से की गई। वहीं, रोशन सिंह और करण सिंह नामक दो अन्य युवक इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश और शराब व्यवसाय से जुड़े विवाद के चलते यह खूनी संघर्ष हुआ। हमलावरों ने बीच सड़क पर ही लोगों को तलवार से काट डाला और फायरिंग भी की गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर ही एक बाइक को आग के हवाले कर दिया और सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया, जिससे यातायात घंटों बाधित रहा।
घटना की सूचना मिलते ही सिवान पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया। क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और फ्लैग मार्च कराया जा रहा है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सिवान एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, हमले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।