नव नियुक्त प्रधान शिक्षक बिनय कुमार भारतीय ने गोबरही विद्यालय में किया योगदान, बच्चों की शिक्षा को लेकर जताई प्रतिबद्धता!
बोले – "विद्यालय में बनेगा पढ़ाई के लिए बेहतर परिवेश, बच्चों को नहीं लगेगा बोझ"
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बीपीएससी द्वारा नव चयनित प्रधान शिक्षक बिनय कुमार भारतीय ने सोमवार को माँझी प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय, गोबरही में औपचारिक रूप से योगदान किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्म अंगद की उपस्थिति में उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सादगी और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में स्वागत किया गया।
श्री भारतीय इससे पूर्व सिसवन प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, बघौना में विशिष्ट शिक्षक के रूप में 11 वर्षों तक सेवा दे चुके हैं और अपने तेज-तर्रार कार्यशैली एवं विद्यार्थियों से आत्मीय जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य विद्यालय में बच्चों के लिए ऐसा वातावरण तैयार करना है, जिसमें शिक्षा बोझ नहीं बल्कि आनंद लगे। उन्होंने कहा कि "पहला लक्ष्य विद्यालय में नामांकन बढ़ाना और नामांकित बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना होगा। हम सब मिलकर एक ऐसा माहौल तैयार करेंगे, जहाँ हर बच्चा सहज होकर शिक्षा ग्रहण कर सके।"
इस अवसर पर शिक्षक धमलाल रजक, गुड्डू ठाकुर, बाबू जान अली, शिक्षिका सीमा कुमारी सहित कई स्थानीय लोग एवं अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने नवनियुक्त प्रधान शिक्षक को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में विद्यालय शैक्षणिक प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।