सिसवन में सड़क हादसा, सांप काटने और मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में कई घायल!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग पर बड़ा पुल के समीप सोमवार को एक मिक्सर मशीन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान सिसवन निवासी नरेश राम के पुत्र मिंटू कुमार राम के रूप में की गई है। वह बाइक से चैनपुर की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही मिक्सर मशीन ने उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए सीवान रेफर कर दिया गया।
इधर चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव में सोमवार को सांप के काटने से एक महिला अचेत हो गई। पीड़िता की पहचान रमजान अली की पत्नी नेहा खातून के रूप में हुई है। उन्हें आनन-फानन में सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
वहीं सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी मनोज साह का पुत्र मुन्ना साह, राकेश साह और अभिषेक श्रीवास्तव शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी सिसवन पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।