///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में शुक्रवार को ग्यासपुर पंचायत के मुखिया पद के लिए हुई मतगणना में रविंद्र कुमार साह ने निर्णायक जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बृजमोहन साह को 790 मतों के अंतर से हराया।
रविंद्र कुमार साह को कुल 2158 मत मिले, जबकि बृजमोहन साह को 1368 वोट प्राप्त हुए। अन्य प्रत्याशियों में अनीता देवी को 198, रामप्रवेश साह को 143 तथा राघव साह को 439 वोट मिले।
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने विजयी प्रत्याशी रविंद्र कुमार साह को प्रमाण पत्र सौंपा। मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासन की टीम पूरे समय मौके पर तैनात रही।
रविंद्र कुमार साह की जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और पटाखे भी फोड़े। जीत के बाद रविंद्र कुमार साह ने सभी मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि वे पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।