नरसिंहपुर: सिंगरी नदी में डूबे तीनों बच्चों की मौत, एएसपी ने जताया शोक!
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसी बीच एक दर्दनाक घटना में सिंगरी नदी में डूबे तीनों बच्चों की मौत हो गई है। घटना स्टेशनगंज थाना क्षेत्र के विपतपुरा गांव की है, जहां 10 से 13 वर्ष की उम्र के तीन बच्चे मंगलवार को खेलने के लिए घर से निकले थे और सिंगरी नदी के रिप्टा को देखने गए थे। इस दौरान तेज बहाव में बहकर तीनों डूब गए।
बचाव कार्य के तहत बुधवार को दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए थे, जबकि तीसरे 12 वर्षीय कृष्णा का शव गुरुवार को कड़ी मशक्कत के बाद जलकुंभी में फंसा हुआ मिला। SDRF, होमगार्ड, कोतवाली पुलिस और स्टेशनगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी। शव बरामद होने के बाद गांव में मातम का माहौल है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शोक जताते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। उन्होंने लगातार हो रही बारिश के कारण आम नागरिकों से अपील की कि वे उफनती नदियों, नालों और बाढ़ग्रस्त इलाकों से दूर रहें और बच्चों को विशेष रूप से ऐसी जगहों के पास न जाने दें।