सोनपुर में विशेष समकालीन अभियान के तहत 459.12 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद!
सारण (बिहार): पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष समकालीन महाअभियान के अंतर्गत सोनपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर (नयका बसिंदा) गांव में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध की गई छापेमारी में 459.12 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
  प्राप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। वहीं, शराब कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
थानाध्यक्ष सोनपुर और उनके नेतृत्व में थाना के अन्य कर्मियों की टीम ने अभियान को अंजाम दिया। जब्त की गई शराब को सुरक्षात्मक अभिरक्षा में लेकर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
  सारण पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है और आमजन से भी सहयोग की अपील की है।

