बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आईपीएस जय प्रकाश सिंह का वीआरएस, संभावित उम्मीदवारी के संकेत!
![]() |
///जगत दर्शन न्यूज |
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के टेघरा गांव के निवासी और हिमाचल कैडर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) जय प्रकाश सिंह ने भारतीय पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। हिमाचल प्रदेश सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, श्री जय प्रकाश सिंह दिनांक 10 जुलाई को अपने कार्यभार से मुक्त हो गए हैं।
श्री सिंह ने दूरभाष पर इस खबर की पुष्टि की है। वे पिछले तीन-चार वर्षों से सारण जिले में सामाजिक रूप से सक्रिय थे और समाज सेवा के क्षेत्र में अपने गृह जिला 'सारण' की सेवा करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में उनकी संभावित उम्मीदवारी से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
श्री सिंह ने कहा है कि पिछले दो-तीन दशकों का इतिहास देखा जाए तो राजनीति में परिवारवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि संसद और विधानमंडल में बाहुबलियों, धनकुबेरों और आपराधिक छवि वाले लोगों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। आज बहुत कम अच्छे लोग राजनीति में आ रहे हैं, क्योंकि उनके पास न तो धनबल होता है और न ही बाहुबल।
श्री सिंह ने 1990 के दशक में एक सैन्य अधिकारी के रूप में भी भारत माता की सेवा की है। एक आईपीएस अधिकारी के रूप में भी उनकी छवि पूरी तरह से बेदाग रही है। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि श्री जय प्रकाश सिंह किस पार्टी और किस क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहेंगे तथा कौन सी पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाना चाहेगी।