छपरा में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती, 15 वाहन जब्त, लगा ₹57 हजार का जुर्माना!
सारण (बिहार): सारण जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर छपरा शहर को जाम और सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त कराने के उद्देश्य से यातायात थाना द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्रों में खड़ी की गई गाड़ियों और नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए कुल 15 वाहनों को टोइंग मशीन (क्रेन) की मदद से हटाया गया, जबकि 37 अन्य वाहनों से कुल ₹57,000 की जुर्माना राशि वसूल की गई।
सारण पुलिस ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सड़क के काले हिस्से (कार्पेटेड रोड) पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाए। दोपहिया, चारपहिया वाहन, ठेला, खोमचा अथवा दुकान का सामान सड़क पर न रखें ताकि यातायात सुचारू रहे और आम जनता को आवागमन में परेशानी न हो।
जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने हेतु आगे भी नियमित रूप से ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।