गुजरात में बड़ा हादसा: महिसागर नदी पर बना 43 साल पुराना पुल ध्वस्त, 13 की मौत, कई घायल!
वडोदरा (गुजरात), 9 जुलाई 2025
गुजरात के वडोदरा जिले में मंगलवार को एक भीषण हादसे में 43 साल पुराना गंभीर पुल महिसागर नदी पर अचानक टूटकर गिर गया, जिससे पुल पर चल रहे छह वाहन नीचे नदी में जा गिरे। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।
यह हादसा वडोदरा के पद्रा तालुका स्थित महिसागर नदी पर बने गंभीर पुल पर उस वक्त हुआ जब वहां से एक साथ कई वाहन गुजर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया और एक पिकअप, एक ऑटो, एक सात सीटर गाड़ी और ट्रक समेत छह वाहन नदी में गिर गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, दमकल, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण बचाव अभियान में काफी कठिनाइयाँ आईं, लेकिन अब भी लापता लोगों की तलाश जारी है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पुल 1980 के दशक में हुआ था निर्माण
बताया जा रहा है कि यह पुल वर्ष 1982-83 में बनाया गया था और लंबे समय से जर्जर अवस्था में था। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा इसकी मरम्मत की मांग कई बार की जा चुकी थी, लेकिन प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने हादसे पर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और अधिकारियों को मौके पर रहकर राहत कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुल के रखरखाव में लापरवाही की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा एक बार फिर से पुरानी और जर्जर हो चुकी अधोसंरचनाओं की निगरानी और समय पर मरम्मत की आवश्यकता की ओर ध्यान आकर्षित करता है।