सिसवन के मेंहदार महेन्द्रनाथ धाम पर श्रावणी मेले का भव्य शुभारंभ, पहले दिन 25 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक!
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, प्रशासन ने की व्यापक व्यवस्था!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेन्द्रनाथ धाम में शुक्रवार को श्रावणी मेले की शुरुआत भक्तिमय वातावरण में हुई। सावन माह के पहले शुक्रवार को प्रारंभ हुए इस एक माह चलने वाले मेले के पहले ही दिन लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ने लगी थी। भक्तों ने हर-हर महादेव के जयघोष के साथ कतारबद्ध होकर बेलपत्र, दूध, गंगाजल और पुष्पों से शिवलिंग पर जलार्पण किया। मंदिर के पुजारियों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मेले का शुभारंभ कराया गया।
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए। मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती, जगह-जगह बैरिकेडिंग, महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी और लगातार गश्ती से व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा गया।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय, प्राथमिक उपचार केंद्र और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर और आसपास में सजी पूजा सामग्री की दुकानों के साथ-साथ झूले और खाने-पीने के स्टॉलों से मेले में रौनक छा गई।
मंदिर समिति के पुजारियों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। स्थानीय लोगों में भी श्रावणी मेले को लेकर खासा उत्साह देखा गया। प्रशासन और समिति की ओर से मेले को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की पूरी तैयारी की गई है।