सबलपुर दियारा से 238 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, नाव भी जब्त!
सोनपुर पुलिस की विशेष कार्रवाई, शराब कारोबारियों की तलाश में जारी है छापेमारी
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर दियारा इलाके से 238.325 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
मंगलवार रात गुप्त सूचना के आधार पर सोनपुर थाना पुलिस की टीम ने सबलपुर दियारा क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप से नाव के माध्यम से लायी जा रही अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने शराब ढुलाई में प्रयुक्त एक नाव को भी जब्त किया है।
पुलिस ने इस मामले में शराब कारोबार में संलिप्त तस्करों की पहचान कर ली है। सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस कार्रवाई में सोनपुर थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। सारण पुलिस ने कहा है कि ऐसे अभियानों के माध्यम से समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।