"ग्यारह साल बेमिसाल" कार्यक्रम में दिखा जनसमर्थन, सांसद सिग्रीवाल ने बताईं केंद्र सरकार की उपलब्धियाँ!
रेल परिसर को लेकर दुकानदारों की शिकायत पर दिया आश्वासन!
राम जानकी मंदिर निर्माण हेतु की आर्थिक सहायता!
सारण (बिहार): केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के ग्यारह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को मांझी चट्टी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में “ग्यारह साल बेमिसाल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने हर वर्ष रेलवे द्वारा रेल परिसर की दुकानों को तोड़े जाने की समस्या को उठाया। इस पर सांसद ने आश्वस्त किया कि अब दुकानों को नहीं तोड़ा जाएगा, बल्कि खाली पड़ी रेल भूमि पर बेरोजगारों को अल्पावधि के लिए भूमि आवंटित कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीआरएम से बात की जा चुकी है।
मौके पर “ग्यारह साल बेमिसाल” कार्यक्रम के तहत उपस्थित ग्रामीणों के बीच केंद्र सरकार की उपलब्धियों से संबंधित पत्रक वितरित किए गए तथा प्रशस्ति पत्र भी भरवाए गए। कार्यक्रम के संयोजक हेमनारायण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक छवि की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे सफल अभियानों ने पाकिस्तान को झुकने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के बाद सांसद सिग्रीवाल ने बहोरन सिंह के टोला में निर्माणाधीन राम जानकी मंदिर का भी निरीक्षण किया और मंदिर निर्माण के लिए ₹51,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनोज प्रसाद, रामशंकर मिश्र शांडिल्य, मकेश्वर सिंह, अमरजीत सिंह, निर्मल पांडेय, अरुण सिंह, भरत मांझी, शिवाजी सिंह, धर्मेंद्र सिंह समाज, पंकज सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जय किशोर सिंह ने किया।