माँझी में फिर से गूंजेगी आस्था की घंटियां, 1908 की ईंटों से श्रीराम लक्ष्मण जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार प्रारंभ!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी नगर पंचायत के रामघाट से पुरब बहोरन सिंह के टोला के सामने सरयु नदी के किनारे स्थित श्रीराम लक्ष्मण जानकी मन्दिर का निर्माण सह जीर्णोद्धार कार्य शुक्रवार को प्रारम्भ हो गया। इसकी जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 1908 तथा 1898 में बनी ईंट से पुनः 118 वर्ष पुराने मन्दिर का फिर से निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जर्जर हो चुके मन्दिर का मलवा हटाकर मन्दिर से निकले ईंट से ही एक बार फिर से मन्दिर का निर्माण कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान एवम आयोजनों के लिए प्रसिद्ध श्रीराम लक्ष्मण जानकी का यह मन्दिर श्रद्धालुओं के आस्था का बना केन्द्र बना हुआ है। उन्होंने बताया कि मन्दिर के पुजारी एवम 101 वर्षीय संत पतइया बाबा के संयोजकत्व में जन सहयोग से संकलित पांच लाख रुपये से अधिक की लागत से इस मन्दिर को आकर्षक ढंग से सजाया सँवारा जा रहा है।