डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख की ठगी मामले में सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक और अभियुक्त पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण साइबर थाना ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 45 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में एक और अभियुक्त को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कोलकाता के बउ बाजार थाना क्षेत्र के 15 मलंगा लेन निवासी निलाद्री बरूआ, पिता डुडुल बरूआ के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दिनांक 3 नवंबर 2024 को एक पीड़ित व्यक्ति द्वारा सारण साइबर थाना में आवेदन देकर शिकायत की गई थी कि उनके खाते से जांच के नाम पर डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर कुल 45,86,000 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई है। इस शिकायत के आधार पर कांड संख्या-344/24 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पहले ही इस मामले में गाजियाबाद, मऊ, वाराणसी, बैरकपुर और कोलकाता से कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका था। अब एक और अभियुक्त निलाद्री बरूआ को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है, जिसके बैंक खाते में पीड़ित के 10 लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। इनमें से 8 लाख रुपये की निकासी चेक के माध्यम से कर ली गई थी।
सारण साइबर थाना ने इस केस में अब तक 4 लाख 71 हजार रुपये की राशि पीड़ित को वापस भी दिलवाई है, जो विभिन्न बैंकों में फ्रीज की गई थी।
सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात कॉल या मैसेज से सतर्क रहें और जांच या गिरफ्तारी जैसे मामलों में बैंक खाते, ओटीपी या कोई भी संवेदनशील जानकारी साझा न करें।