पत्रकारों की गरिमा को मिला सम्मान: पत्रकारों को अब मिलेंगे 15 हज़ार रुपए प्रतिमाह, नीतीश सरकार ने बढ़ाया पत्रकार पेंशन!
पटना (बिहार): पत्रकारों को लेकर एक महत्वपूर्ण और स्वागत योग्य निर्णय लेते हुए बिहार सरकार ने सेवानिवृत्त पत्रकारों की पेंशन में भारी वृद्धि की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को 'बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना' के तहत मिलने वाली मासिक राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया।
सरकार के इस फैसले के अनुसार, अब मृत पत्रकारों की विधवाओं को भी पहले की तुलना में तीन गुना अधिक राशि, यानी 10,000 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाएगी। पहले यह राशि केवल 3,000 रुपये थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों की भूमिका बेहद अहम है और वे एक गरिमामय जीवन के अधिकारी हैं।
उन्होंने निर्देश दिया कि यह संशोधित योजना शीघ्र लागू की जाए और इसका लाभ राज्य भर में योग्य पत्रकारों और उनके परिवारों को मिले। पेंशन बढ़ोतरी का यह फैसला चुनावी साल में लिया गया है, जिससे इसे एक सामाजिक कल्याण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
सरकार के इस कदम से पत्रकारों और उनके परिजनों में हर्ष का माहौल है। मीडिया जगत से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है और इसे पत्रकारों के प्रति राज्य सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक बताया है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से पत्रकार संगठनों द्वारा पेंशन में वृद्धि की मांग की जा रही थी, जिस पर अब जाकर सरकार ने अमल किया है। इस निर्णय को राज्य के मीडिया कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।