सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 155 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भगवानबाजार थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 155 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को यह सफलता 13 जुलाई की देर शाम उस समय मिली, जब काशी बाजार मुख्य सड़क की ओर से आ रहा एक व्यक्ति काले रंग के प्लास्टिक की थैली में कुछ संदिग्ध सामान लिए हुए नजर आया। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ व तलाशी की। तलाशी के दौरान युवक के पास से 155 ग्राम गांजा और ₹3,540 नकद बरामद किया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान शुभम कुमार, पिता-रतन कुमार, निवासी भगवानबाजार पंच मंदिर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ भगवानबाजार थाना में कांड संख्या 379/25, धारा 20/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।
इस कार्रवाई में भगवानबाजार थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। सारण पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा है।