श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, बाल संत जी महाराज ने बताया भक्ति का महत्व!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के साईपुर, नौका टोला एवं निरखापुर तीन मोहानी के समीप हनुमान मंदिर परिसर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन चल रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महायज्ञ के दौरान चल रहे प्रवचन कार्यक्रम में श्री श्री 1008 बाल संत जी महाराज ने भक्ति और जीवन मूल्य को केंद्र में रखकर भक्तों को संबोधित किया।
बाल संत जी महाराज ने कहा कि भगवान की प्राप्ति केवल सच्ची भक्ति से ही संभव है। उन्होंने बताया कि जब मन में श्रद्धा और विश्वास होता है, तभी भक्ति फलदायी होती है। सच्ची भक्ति व्यक्ति को न केवल आध्यात्मिक शांति देती है, बल्कि उसे मोक्ष की राह पर भी ले जाती है।
प्रवचन के दौरान संत जी ने भक्तों को नैतिक जीवन, धर्म पालन और सदाचार के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने जीवन में संयम, सेवा और सत्संग को अपनाने की अपील की। महायज्ञ स्थल पर दिन-रात हवन, पूजा-पाठ और प्रवचन का आयोजन हो रहा है, जिसमें आस-पास के गांवों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो उठा है।