सिसवन में तीसरे दिन भी प्रखंड कर्मियों का प्रदर्शन जारी, काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध!
सिवान (बिहार): सिवान जिले के सिसवन प्रखंड में प्रखंड कर्मियों का दस सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर नियमित कामकाज तो किया, लेकिन प्रखंड मुख्यालय परिसर में दिनभर धरना देकर सरकार के प्रति नाराजगी भी जाहिर की।
प्रदर्शनकारी कर्मियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती और ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक उनका आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों की अनदेखी की तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
इस आंदोलन के चलते प्रखंड कार्यालय में कई जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है। विभिन्न प्रमाण पत्रों, आवास योजना, दाखिल-खारिज सहित कई कार्य लंबित हो गए हैं।
प्रखंड कर्मियों ने दोहराया कि यह आंदोलन उनकी जायज मांगों को लेकर है, जिसमें सेवा शर्तों में सुधार, पदोन्नति, नियमितीकरण, वेतन विसंगति दूर करना जैसी अहम मांगें शामिल हैं। कर्मियों ने यह भी कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं और अधिकार मिलने तक पीछे हटने वाले नहीं हैं।