गौरा में प्रेम-प्रसंग को लेकर चाकूबाजी, एक की मौत, एक घायल; एक आरोपी हिरासत में!
सारण (बिहार): गौरा थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव में सोमवार को प्रेम-प्रसंग को लेकर दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक अयूब खान की मौत हो गई, जबकि मो. सिकंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही गौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल की बारीकी से जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो. तौफिक नामक एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल फर्दब्यान दर्ज कर प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है।
विवाद के पीछे प्रेम-प्रसंग को कारण बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की आशंका को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
सारण पुलिस ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।