सिसवन में करंट लगने से 10 वर्षीय बच्ची अचेत, अस्पताल में चल रहा इलाज!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना में 10 वर्षीय बच्ची सीता कुमारी बिजली करंट की चपेट में आकर अचेत हो गई। बच्ची उमेश साहनी की पुत्री बताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार, बच्ची खेलते समय घर के पास ही एक खुले तार की चपेट में आ गई, जिससे उसे जोरदार झटका लगा और वह अचेत होकर गिर पड़ी। घटना के बाद परिजन घबराए हुए उसे तत्काल सिसवन रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।
डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत अभी स्थिर लेकिन चिंताजनक बनी हुई है और उसे लगातार निगरानी में रखा गया है। घटना के बाद गांव में दहशत और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से खुले तारों को ठीक कराने और बिजली विभाग की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है।