सिसवन में शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार, न्यायालय भेजे गए आरोपी!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): शराबबंदी कानून के तहत सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को दो लोगों को शराब के नशे में पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बबलू अहमद और प्रकाश प्रसाद के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी कर दोनों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान शराब पीने की पुष्टि होने पर दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और क्षेत्र में शराबबंदी कानून के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से शराब सेवन व तस्करी करने वालों में हड़कंप मचा है।