सिसवन में बीईओ चंद्रभान सिंह को दी गई भावभीनी विदाई, सादगी व सेवा भाव को बताया प्रेरणादायक!
सिवान (बिहार): प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर सभा कक्ष में सोमवार को एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) चंद्रभान सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षक, अधिकारी व गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत शिक्षकों द्वारा पुष्प वर्षा और स्वागत गान के साथ की गई। मंच पर उपस्थित शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बीईओ के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें शिक्षा और शिक्षकों के हित में समर्पित, अनुशासित व प्रेरणादायक अधिकारी बताया।
बीडीओ राजेश कुमार, सीओ पंकज कुमार, एमओ विनीत कुमार और रघुनाथपुर बीईओ मीनू कुमारी ने उन्हें सादगी, सरलता और कर्तव्यनिष्ठता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि चंद्रभान सिंह का कार्यकाल न केवल शिक्षकों के लिए मार्गदर्शक रहा, बल्कि प्रशासनिक स्तर पर भी उन्होंने सौहार्द और अनुशासन का परिचय दिया।
प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह, शिक्षक नेता ठाकुर प्रसाद चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें माला पहनाकर, शॉल, बुके, कलम, डायरी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सभी ने उनके स्वस्थ, दीर्घायु और सुखमय जीवन की कामना की।
कार्यक्रम का समापन शिक्षक समुदाय की ओर से भावनात्मक विदाई के साथ हुआ। उपस्थित शिक्षकों और अधिकारियों ने कहा कि चंद्रभान सिंह की सादगी और सेवा भावना हमेशा याद की जाएगी और नई पीढ़ी के अधिकारियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनी रहेगी।