सिसवन व चैनपुर थाना में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन व चैनपुर थाना में आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों और मुहर्रम कमेटियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दोनों बैठकों का उद्देश्य क्षेत्र में आपसी सौहार्द और कानून-व्यवस्था को बनाए रखते हुए पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना था।
सिसवन थाना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने की। इस बैठक में बीडीओ राजेश कुमार, सीओ पंकज कुमार और इंस्पेक्टर अब्दुल मजीद समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न पंचायतों के मुहर्रम कमेटियों के सदस्य, मुखिया शैलेश तिवारी, सरपंच लोहा सिंह, शैलेंद्र तिवारी, वली मोहम्मद, रमजान अली सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। कमेटी सदस्यों ने प्रशासन के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन अधिकारियों ने दिया। अधिकारियों ने पर्व को निर्देशानुसार, शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
चैनपुर थाना परिसर में भी बैठक का आयोजन थानाध्यक्ष कुमार गौरव सिन्हा की अध्यक्षता में हुआ। इसमें थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से आए मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया और प्रशासन को मुहर्रम जुलूस व आयोजन से जुड़ी जरूरी तैयारियों एवं समस्याओं से अवगत कराया। थानाध्यक्ष ने सभी से आपसी सहयोग, संयम और भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि हर समस्या का समाधान समय रहते किया जाएगा।
दोनों थानों में हुई बैठकों में पुलिस-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच सामंजस्य की स्पष्ट झलक दिखी और यह तय हुआ कि पर्व को शांति, कानून और सामाजिक समरसता के साथ संपन्न किया जाएगा।