छपरा: उमधा चौक के पास बस पलटने से 18 यात्री घायल, 4 को पीएमसीएच रेफर
सारण पुलिस की तत्परता से घायलों को मिला तत्काल उपचार, हादसे की जांच जारी!
सारण (बिहार): सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उमधा चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मलमलिया से छपरा आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस दुर्घटना में कुल 18 सवारियां घायल हो गईं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। सभी घायलों को तुरंत छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर संबंधित बस और एक हाईवा ट्रक को जब्त कर लिया गया है। घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ या किसी अन्य कारणवश। फिलहाल क्षेत्र में विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है और कोई अप्रिय स्थिति नहीं उत्पन्न हुई है।
सारण पुलिस की अपील:
वाहन चालकों से अपील की जाती है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और तेज रफ्तार या लापरवाही से वाहन न चलाएं। आम जनता किसी भी दुर्घटना या आपराधिक सूचना के लिए तुरंत स्थानीय थाना या पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।