गरखा में हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त पवन कुमार गिरफ्तार, छह आपराधिक मामलों में था शामिल!
सारण पुलिस की सक्रिय कार्रवाई, अपराधियों पर कसा शिकंजा
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने सक्रिय पुलिसिंग अभियान के तहत हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित कुख्यात अपराधी पवन कुमार को गरखा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर जिले भर में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 जून को गुप्त सूचना के आधार पर गरखा थाना पुलिस ने छापेमारी कर पवन कुमार को गिरफ्तार किया। वह गरखा थाना कांड संख्या-97/24 (दिनांक-25.02.2024) में हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में वांछित था। उसके ऊपर भादवि की धारा 147, 149, 341, 323, 324, 307 और 504 के तहत मामला दर्ज था।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पवन कुमार, पिता-रामनाथ राय, निवासी कुर्दबाघा, थाना-गरखा, जिला-सारण के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पवन कुमार पर गरखा और नगरा थानों में कुल छह गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें जानलेवा हमला, लूट, मारपीट और धमकी जैसे संगीन आरोप शामिल हैं।
पवन कुमार का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है:
1. गरखा थाना कांड संख्या-629/24 – मारपीट व अन्य धाराएं
2. गरखा थाना कांड संख्या-677/24 – पुन: मारपीट
3. गरखा थाना कांड संख्या-679/24 – गंभीर हमले का मामला
4. गरखा थाना कांड संख्या-491/17 – मारपीट, लूट, धमकी
5. गरखा थाना कांड संख्या-97/24 – हत्या के प्रयास का मामला
6. नगरा थाना कांड संख्या-125/24 – मारपीट का मामला
इस गिरफ्तारी अभियान में शामिल टीम:थानाध्यक्ष, गरखा थाना, थाना के अन्य पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी