गड़खा हत्याकांड: पुलिस दबाव में तीन आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण!
सारण (बिहार): सारण पुलिस की सक्रियता और दबिश का असर अब साफ दिखने लगा है। गरखा थाना क्षेत्र में इस साल 10 जनवरी को हुए चर्चित सत्येन्द्र कुमार उर्फ मुनटुन कुमार हत्याकांड में फरार चल रहे तीन नामजद आरोपियों ने पुलिस दबाव में आकर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधीक्षक, सारण कार्यालय से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आत्मसमर्पण करने वालों में गुलशन कुमार, प्रदीप कुमार सिंह और शिवराज सिंह शामिल हैं, जो सभी गरखा थाना क्षेत्र के मैकी गांव के निवासी हैं।
गौरतलब है कि 10 जनवरी को गरखा स्थित वेदनारायण सिंह कॉलेज के मुख्य द्वार पर दिनदहाड़े चाकू मारकर सत्येन्द्र कुमार की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर गरखा थाना में कुल 11 नामजद और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या, षड्यंत्र, मारपीट और बल प्रयोग की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी (कांड संख्या-28/25)। इस हत्याकांड से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल बन गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दबिश के कारण तीन नामजद आरोपियों ने 29 जून को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इससे पहले पुलिस इस कांड में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शेष फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है और शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

