सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सोनपुर में 8 कुर्की निष्पादित, 7 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार!
विराट कुर्की संकल्प अभियान के तहत सारण पुलिस ने दिखाई सक्रियता!
सारण (बिहार): जिले में अपराधियों की धरपकड़ और लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर चलाए जा रहे विराट कुर्की संकल्प अभियान के तहत सारण पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को सोनपुर थाना क्षेत्र में 8 कुर्की आदेशों का सफल निष्पादन किया गया, जबकि अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे 7 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियान के तहत की गई। अभियान के तहत बीते 24 घंटों में जिले में कुल 477 वारंट, सम्मन, इश्तेहार एवं कुर्की निष्पादित हुए हैं, और कुल 71 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए वारंटियों में शामिल हैं:
बच्चू राय, नुनु राय, शेरु राय (सबलपुर नेवल टोला)
मुनारिक राय, रंजन राय (सबलपुर पछियारी टोला)
मेघन महतो (पुरानी चाई टोला)
सचिन्द्र राय (सबलपुर चहारम)
इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर श्री प्रितिश कुमार, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फैसल चाँद (नोडल पदाधिकारी) और सोनपुर थानाध्यक्ष राजनन्दन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी मुस्तैदी से भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। सारण पुलिस आम जनता से अपील करती है कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना नजदीकी थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें।