छपरा में खेलों का जलवा: वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दिखा युवाओं का जोश और उत्साह!
– ग्राम मेथवलिया में ‘हरे राम सेवा संस्थान’ के बैनर तले हुआ भव्य आयोजन
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव में सोमवार को ‘हरे राम सेवा संस्थान’ के तत्वावधान में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में क्षेत्र की 12 टीमों ने भाग लेकर अद्भुत खेल भावना और कौशल का प्रदर्शन किया। खेल की शुरुआत छपरा के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं पूर्व महापौर राखी गुप्ता, मनोज कुमार सिंह और बिरेश कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में फीता काटकर की गई।
महापौर श्री गुप्ता ने युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि “खेल प्रतिभा को मंच देने का सशक्त माध्यम है,” जबकि श्रीमती राखी गुप्ता ने कहा कि “वॉलीबॉल जैसे खेल युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और टीम भावना को बढ़ाते हैं।”
प्रतियोगिता के फाइनल में APS मुकरेड़ा की टीम ने जीत हासिल की और उन्हें ₹2001 नकद, स्टैंड फैन, ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं RSC मुकरेड़ा की टीम उपविजेता रही, जिन्हें दीवार घड़ी, ट्रॉफी और मेडल दिए गए।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, ब्लॉक प्रमुख राहुल राज और राजकुमारी कन्या विद्यालय के प्राचार्य सतेन्द्र कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सांसद श्री सिग्रीवाल ने आयोजन को “गांवों की छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाने वाला प्रयास” बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन कराने की बात कही।
ब्लॉक प्रमुख राहुल राज ने खेलों को नशा, बेरोजगारी और अपराध से लड़ने का हथियार बताया। वहीं प्राचार्य सतेन्द्र कुमार सिंह ने बालिकाओं की भागीदारी पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण का प्रमाण बताया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष अनंत सिंह ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, दर्शकों और ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि “यह आयोजन केवल एक खेल नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत की एकता, ऊर्जा और उम्मीद का उत्सव है।”
इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया और यह साबित कर दिया कि छपरा की धरती साहित्य, राजनीति के साथ-साथ अब खेलों की भी धरती बन रही है। यह प्रतियोगिता ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘खेलो इंडिया’ जैसे सरकारी अभियानों को ग्रामीण स्तर पर मजबूती देने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल साबित हुई।