2142 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
मुजफ्फरपुर (बिहार): बिहार मद्यनिषेध इकाई के विशेष अभियान दल ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध रूप से राज्य में लाई जा रही विदेशी शराब (IMFL) की बड़ी खेप बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर हरि थाना के सहयोग से चलाए गए इस अभियान में कुल 2142 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई है।
कार्रवाई के दौरान एक छह चक्का ट्रक और चार चारपहिया वाहन जब्त किए गए, जिनके माध्यम से शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शराब बाहरी राज्यों से बिहार लाकर यहां अवैध रूप से खपाई जा रही थी। मद्यनिषेध इकाई की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं के नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।