गृह रक्षक चयन प्रक्रिया: शारीरिक दक्षता जांच में 331 उम्मीदवार सफल घोषित!
सारण (बिहार): सारण जिले में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए गुरुवार को शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा आयोजित की गई। इस प्रक्रिया में कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमें से 918 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया।
परीक्षा के दौरान आयोजित 1600 मीटर दौड़ में कुल 355 उम्मीदवार सफल हुए। इन चयनित उम्मीदवारों की ऊंचाई और सीना नाप की गई, जिसमें निर्धारित मानकों को पूरा न करने के कारण 17 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया।
इसके बाद ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में 338 उम्मीदवारों ने भाग लिया। इनमें से 07 अभ्यर्थी चिकित्सकीय जांच में अनफिट पाए गए, जबकि 331 उम्मीदवार चिकित्सकीय जांच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किए गए।
यह चयन प्रक्रिया बिहार गृह रक्षा वाहिनी, सारण द्वारा आयोजित की गई, जिसकी निगरानी प्रमंडलीय व वरीय जिला समादेशक द्वारा की गई।