बीस सूत्री बैठक संपन्न, विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ उठे जन समस्याओं के मुद्दे!
सारण (बिहार): गड़खा प्रखंड के लोहिया भवन में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रत्नेश रवि ने विशेष विकास शिविर और महिला संवाद कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को कैसे धरातल पर उतारा जा रहा है और इसका लाभ आमजन तक पहुँचाया जा रहा है।
बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, यातायात और जनवितरण प्रणाली समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। सदस्य बिजेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य सेवा की स्थिति पर चिंता जताते हुए दवा की आपूर्ति, एंटी रैबीज टीका और रोगी कल्याण समिति के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
वहीं, गड़खा और धनौरा बाजार में लगने वाले भीषण जाम और अतिक्रमण को लेकर कई सदस्यों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। रामपुर-सरेयाँ पुल से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की गई ताकि आमजन की आवाजाही सुगम हो सके।
उपाध्यक्ष अजय सिंह ने जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर लाभुकों को कम राशन मिलने की शिकायत की। बैठक में कृषि, मनरेगा, अंचल कार्यालय, आंगनबाड़ी, पीएचईडी, आवास योजना, जीविका, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, आयुष्मान भारत योजना और अंचल से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में बीडीओ रत्नेश रवि, सीओ नीली यादव, सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह, अजय कुमार शर्मा, धनंजय सिंह, अजय सिंह, इम्तियाज परवेज, ओमप्रकाश शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सर्वजीत कुमार, अशोक सिंह, शैलेश कुमार, विमल कुमार, मोना सिंह, सामंत कुमार, बीएओ शिवजी पासवान, सीडीपीओ जया कुमारी, सांख्यिकी पदाधिकारी डैजी कुमारी, परशुराम मांझी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उठे मुद्दों के समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए, ताकि जनता को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।