कर्तव्य में लापरवाही पर सारण के 22 थानाध्यक्षों का वेतन रोका गया!
सारण (बिहार): सारण जिले में कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले 22 थानाध्यक्षों पर पुलिस अधीक्षक सारण ने सख्त कार्रवाई की है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निष्पादन में शिथिलता बरतने के आरोप में इन पुलिस अधिकारियों का वेतन आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थानावार लंबित मामलों की समीक्षा में यह स्पष्ट हुआ कि कई थानाध्यक्षों द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही की गई है। इसके मद्देनजर 22 पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्हें अपने कार्य में तत्परता लाने और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश भी दिए गए हैं।
वेतन स्थगित किए गए अधिकारियों में नगर, भगवान बाजार, भगवानपुर, अवतारनगर, दरियापुर, बनियापुर, जलालपुर, सहाजितपुर, रिविलगंज, जलालपुर, इसुआपुर, पानापुर, मकेर, मढ़ौरा, मढ़ौरा ओपी, तरैया, एकमा, रसूलपुर, बैकुंठपुर, अमनौर, अतिकेतगंज और डोरीगंज थाना प्रभारी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में गलत कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।