सारण में दिव्यांगजनों के लिए विशेष UDID कार्ड शिविर: 13 मई को माँझी!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिले में दिव्यांग बच्चों और आम दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में एक सराहनीय पहल की जा रही है। जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में 5 मई से 15 मई 2025 तक विशेष UDID कार्ड शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
13 मई को मांझी स्वास्थ्य केंद्र में कैंप
इस क्रम में 13 मई को मांझी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र पर समाज कल्याण विभाग की ओर से विशेष शिविर लगेगा, जिसमें दिव्यांग बच्चों का UDID कार्ड बनाया जाएगा। इस कैंप में दिव्यांगता का मूल्यांकन, UDID कार्ड जारी करना और मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के तहत सहायक उपकरण के लिए आवेदन में सहायता दी जाएगी।
मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में मूल्यांकन
शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा मौके पर ही दिव्यांगता का मूल्यांकन कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सारण ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचाना है। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आवश्यक दस्तावेज: पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, पूर्व में निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि हो)
हर मंगलवार को भी मिलेगा अवसर
इसके अलावा, जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में हर मंगलवार को भी UDID कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
UDID कार्ड का महत्व
UDID कार्ड एक एकल पहचान पत्र है, जिससे केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।