सिवान: सिसवन और गुठनी में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर आयोजित!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान, 24 मई।
डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सिसवन और गुठनी प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल टोलों में सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाना रहा।
सिसवन प्रखंड के घूरघाट समेत कई पंचायतों में आयोजित शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इन शिविरों में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण योजना, पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, रोजगार गारंटी सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र लाभुकों को मौके पर लाभ भी प्रदान किया गया। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और स्थानीय स्तर की जरूरतें अधिकारियों से साझा कीं, जिनके शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया गया।
वहीं, गुठनी प्रखंड में भी अभियान के अंतर्गत विशेष शिविर लगे, जहां प्रशासन और अभियान से जुड़े पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया और उन्हें अपने अधिकारों के लिए सजग रहने की प्रेरणा दी।
शिविरों में महिलाओं, वृद्धजनों और युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। यह पहल सरकारी योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने और समाज के वंचित तबके को सशक्त करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।