एकमा में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिताओं का समापन, प्रतिभागियों को मिला सम्मान!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय कुमार सिंह: एकमा प्रखंड व नगर क्षेत्र के विभिन्न संकुल संसाधन केंद्रों पर आयोजित तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिताओं का समापन शनिवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल और साइक्लिंग जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, गौसपुर में आयोजित समापन समारोह में संकुल समन्वयक अनिल कुमार सिंह और संचालक मोहम्मद तौकीर अंसारी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार तिवारी और फिजिकल शिक्षक योगेश कुमार सिंह व धर्मेंद्र कुमार सिंह समेत कई शिक्षकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और मानसिक-शारीरिक विकास का आधार है। सरकार की मंशा है कि ग्रामीण प्रतिभाओं को संकुल, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर तक मंच दिया जाए, ताकि उन्हें आगे बढ़ने का समुचित अवसर मिल सके।
प्रतियोगिता की सफलता में अनीता पांडेय, दिग्विजय कुमार गुप्ता, अंजू कुमारी, छविनाथ मांझी, सनोज कुमार, विकास कुमार सहित कई शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।
अलख नारायण सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, एकमा में भी संकुल समन्वयक अरुण कुमार सिंह और संचालक कृष्ण भगवान यादव की मौजूदगी में समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में अन्य संकुल संसाधन केंद्रों पर कुमार रश्मि रंजन, दीपक कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, सच्चिदानंद आज़ाद, सोनू सिंह, विनय कुमार सिंह, हेमनारायण राम, संजय भारती, उमेश सिंह आदि शिक्षकों द्वारा भी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।