सेवानिवृत्त शिक्षक लाल बाबू सिंह के निधन पर शिक्षकों ने जताया शोक!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय कुमार सिंह: राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, एकमा से सेवानिवृत्त और माँझी प्रखंड के सलेमपुर निवासी शिक्षक लाल बाबू सिंह के निधन पर सारण क्षेत्र के शिक्षकों में शोक की लहर है। शिक्षकों ने उनके निधन को शिक्षा जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है।
सभी शिक्षकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शिक्षा एवं समाज सेवा में उनके योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक व्यक्त करने वालों में एकमा क्षेत्र के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, कृष्ण भगवान यादव, मोहम्मद तौकीर अंसारी, मंजीत कुमार तिवारी, अनिल कुमार सिंह, डॉ. शशिभूषण शाही, कुमार रश्मि रंजन, दीपक कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, कमल कुमार सिंह, संजय भारती, छविनाथ मांझी, योगेश कुमार सिंह, अनीता पांडेय, अंजू कुमारी, शैलेश कुमार सिंह, भरत कुमार सिंह, सोनू सिंह, विनय सिंह मंटू, हेम नारायण राम, लाल प्रसाद, संजय साह वही माँझी प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक बी के भारतीय, अवकाशप्राप्त शिक्षक उमेश सिंह, रत्नेश रतन, बिजेंद्र कुमार तिवारी सहित कई अन्य शिक्षक शामिल रहे।
सभी ने कहा कि स्व. लाल बाबू सिंह एक समर्पित शिक्षक होने के साथ-साथ समाज सेवा में भी पूरी निष्ठा से जुड़े रहे। उनका जीवन विद्यार्थियों और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत था, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।