विद्यालय चोरी कांड का सारण पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने सक्रिय पुलिसिंग के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए मढ़ौरा थाना क्षेत्र के उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ओल्हनपुर में हुई चोरी की घटना का सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में चोरी गए सामानों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 15 मई 2025 को विद्यालय से मॉनिटर, यूपीएस, सीपीयू जैसे कई महत्त्वपूर्ण उपकरण चोरी कर लिए गए थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के आवेदन पर मढ़ौरा थाना कांड संख्या 330/25, धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खखनु मिंया उर्फ खजमुद्दीन, पिता मो. नशरूद्दीन, निवासी मिर्जापुर (थाना मढ़ौरा) को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से कुल 05 मॉनिटर, 05 यूपीएस, 04 सीपीयू, 05 की-बोर्ड एवं 05 माउस बरामद किए गए हैं।
छापेमारी दल में मढ़ौरा थाना के थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है।
सारण पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि वह जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर सतर्क एवं प्रतिबद्ध है और किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।