प्रशांत किशोर का एकमा में भव्य स्वागत, विकास सिंह ने 80 किलो लड्डू से तौला!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार में जन सुराज की बदलाव यात्रा के क्रम में एकमा प्रखण्ड के विष्णुपुरा शिव मंदिर परिसर में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। एकमा विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी विकास सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उनका जोरदार अभिनंदन किया। प्रशांत किशोर ने बाबा गोपालेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की और इसके बाद उन्हें विकास सिंह द्वारा 80 किलो लड्डू से तौला गया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आगामी चार माह में बिहार विधानसभा चुनाव संभावित है, इसलिए जनता को सोच-समझकर वोट देने की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रह गया है।
इस अवसर पर जन सुराज के जिलाध्यक्ष बच्चा राय ने बताया कि विकास सिंह को उनका पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त है। विकास सिंह के पिता देव कुमार सिंह ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने अपने बेटे को अपनी राजनीतिक विरासत सौंप दी है। कार्यक्रम के बाद देव कुमार सिंह के निजी आवास पर महिलाओं ने फूल-मालाओं से प्रशांत किशोर का स्वागत किया।
सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे प्रशांत किशोर को विकास सिंह ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। मौके पर उदय सिंह, बच्चा राय, सुधीर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इस बार वोट लालू, नीतीश, मोदी के लिए नहीं, इस बार वोट बिहार में जनता का राज स्थापित करने के लिए देना है, इस बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है: पीके
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में सम्पूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत आज सारण जिले के एकमा विधानसभा में दो जनसभाओं को संबोधित किया। उनकी पहली जनसभा लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार खेल मैदान में तथा दूसरी जनसभा करनपुरा, अमदाधी के लच्छू बरम बाबा मैदान में आयोजित की गई।
जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रशांत किशोर ने गोपालेश्वर नाथ धाम जाकर पूजा-अर्चना की। जहां एकमा की जनता ने प्रशांत किशोर को लड्डू से तौला। जनसभा स्थल पर पहुंचने के दौरान प्रशांत किशोर का जिले के रामपुर बिंदलाल चौक, कटेयाँ चौक, बनपुरा बाज़ार, ताजपुर बिहारी मोड़, मिर्जापुर, बसही बाज़ार,जनता बाज़ार, केसरी बाज़ार, परसा बाज़ार, एकमा बाज़ार, रसूलपुर बाज़ार, पकवा इनार चौक आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। उन्होंने एकमा की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।
दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी, 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी - प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने एकमा की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद छपरा, सारण के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।