बिहार सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाया, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा 55% DA!
पटना, 21 मई 2025
बिहार सरकार ने राज्य के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते (DA) की दर में बढ़ोतरी की है। अब इन्हें 1 जनवरी 2025 से 53 प्रतिशत के स्थान पर 55 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता/राहत दी जाएगी। वित्त विभाग की ओर से इस आशय का संकल्प मंगलवार को जारी कर दिया गया।
सातवें केंद्रीय पुनरीक्षित वेतन संरचना के तहत यह वृद्धि केंद्र सरकार द्वारा 11 अप्रैल 2025 को जारी आदेश के आधार पर की गई है, जिसमें केंद्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए भी 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता लागू किया गया है। राज्य सरकार ने अपने परंपरागत रुख को बरकरार रखते हुए केंद्र सरकार की दर और तिथि के अनुरूप ही इसे लागू किया है।
संकल्प में यह स्पष्ट किया गया है कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता केवल मूल वेतन पर लागू होगा। विशेष वेतन अथवा वेतन के अन्य तत्वों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को राहत की राशि का निर्धारण मूल पेंशन के आधार पर किया जाएगा।
महंगाई भत्ते की राशि का भुगतान नकद रूप में किया जाएगा। यह भी प्रावधान किया गया है कि 50 पैसे या उससे अधिक की राशि को एक रुपये में पूर्ण कर दिया जाएगा जबकि 50 पैसे से कम राशि को नहीं जोड़ा जाएगा।
वित्त विभाग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी जानकारी प्राप्त कर सकें और उन्हें इसका लाभ समय पर मिल सके।