कांड की जांच को प्रभावित करने के आरोप में मशरक के अंचल पुलिस निरीक्षक निलंबित!
सारण (बिहार): तरैया थाना क्षेत्र के कांड संख्या 32/25 और 42/25 की जांच को प्रभावित करने के आरोप में मशरक अंचल के पुलिस निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सारण जिला पुलिस द्वारा की गई, जब अधिवक्ता कृष्णा सिंह ने जांच में गड़बड़ी की शिकायत की। मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा को सौंपी गई थी, जिनकी रिपोर्ट में अंचल निरीक्षक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर मनमानी करने और पर्यवेक्षणीय टिप्पणी देने की बात सामने आई।
जांच रिपोर्ट के आधार पर सारण के पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने अंचल निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें मुख्यालय में योगदान देने का आदेश दिया है। साथ ही उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र ने इस कार्रवाई की सूचना भी दी है।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में कोई भी पुलिसकर्मी यदि गलत कार्य करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।