ढाई साल की बेटी को 40 हजार में बेचा, पुलिस ने सारण से बच्ची को किया बरामद, चार गिरफ्तार!
![]() |
///जगत दर्शन न्यूज |
पटना/सारण। मानवता को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें पटना सिटी के भैंसानी टोला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी ढाई साल की बेटी को महज 40 हजार रुपये में बेच दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब रविवार को पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को सारण जिले से बरामद कर लिया और चार लोगों को गिरफ्तार किया।
डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि महिला कुछ दिनों के लिए बाहर गई थी। जब वह लौटी तो उसकी बेटी घर पर नहीं थी। पूछने पर पति ने बहाना बनाते हुए बताया कि बच्ची एक रिश्तेदार के घर है। शक होने पर महिला ने रविवार को मालसलामी थाना में मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि दानापुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में काम करने वाली नर्स रुपा देवी के कहने पर उसने अपनी बेटी को 40 हजार रुपये में छपरा के एक दंपती को बेच दिया।
इसके बाद पुलिस ने दानापुर में छापेमारी कर नर्स रुपा देवी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र के सुगधर छपरा गांव में छापा मारा गया, जहां से नर्स की बहन पूजा देवी और उसके पति पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पूजा देवी के घर से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है।
फिलहाल चारों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस मामले के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है।