सुनसान पुलिया के पास छिनतई की साजिश रच रहे तीन युवक हथियार के साथ गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने सक्रिय पुलिसिंग के तहत अमनौर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए आपराधिक षड्यंत्र को नाकाम कर दिया। अमनौर थाना पुलिस ने ग्रामीण सड़क के किनारे स्थित पुलिया के पास से तीन युवकों को अवैध हथियार, चाकू और हथौड़ी के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमनौर के फिरोजपुर गांव के पास सुनसान स्थान पर तीन युवक किसी गंभीर अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मौके से तीनों को एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू और एक लोहे की हथौड़ी के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मध्य रात्रि में अमनौर बाजार स्थित किसी दुकान का ताला तोड़कर चोरी की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तार युवकों की पहचान करण कुमार (पिता-मुन्ना राम), एहसान अली (पिता-अन्सारू मियां) और मोहताव आलम (पिता-इजहार मियां), तीनों निवासी ग्राम अपहर, थाना अमनौर के रूप में हुई है।
इस संबंध में अमनौर थाना में कांड संख्या 166/25 के तहत मामला दर्ज कर आर्म्स एक्ट की कई धाराओं में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
इस कार्रवाई में अमनौर थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे। सारण पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराध की साजिश रचने वालों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है।