अभिनव सिंह ने सैनिक स्कूल में पाया प्रवेश, क्षेत्र में खुशी की लहर!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिले के एकमा प्रखंड स्थित नरहनी गांव के होनहार छात्र अभिनव सिंह ने सैनिक स्कूल में प्रवेश प्राप्त कर गांव, परिवार और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अभिनव ने सैनिक स्कूल की प्रतिष्ठित और प्रतिस्पर्धात्मक प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जो ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि है।
अभिनव सिंह, जो स्टेशन मास्टर श्री मुकेश कुमार सिंह और श्रीमती जया सिंह के पुत्र हैं, ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और पारिवारिक मूल्यों के बल पर यह सफलता अर्जित की है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादाजी श्री हृदेश सिंह, स्वर्गीय नाना डॉ. अनिल कुमार सिंह और नानी श्रीमती नीलम कुमारी को दिया है, जिनकी प्रेरणा और आशीर्वाद ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने का संबल दिया।
गांव में अभिनव की सफलता पर जश्न का माहौल है। ग्रामीणों, शिक्षकों और परिजनों ने मिठाइयाँ बांटकर अपनी खुशी व्यक्त की। अभिनव के छोटे भाई अर्नव सिंह ने भी इस अवसर पर गर्व प्रकट करते हुए कहा कि वे भी अपने भाई के पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा पा रहे हैं।
इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि ग्रामीण परिवेश में भी प्रतिभाएं छिपी होती हैं, जिन्हें यदि सही मार्गदर्शन और अवसर मिले, तो वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं। अभिनव की यह सफलता न केवल उनके लिए बल्कि उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखते हैं।