सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले दो युवक गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करना दो युवकों को भारी पड़ गया। अमनौर थाना क्षेत्र में इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस को 21 मई को एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक पार्टी में अवैध हथियार लहराता हुआ नजर आ रहा था। जांच के दौरान वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान रितेश कुमार, पिता सुधीर प्रसाद, निवासी अमनौर जान के रूप में की गई। अमनौर थाना की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान रितेश ने खुलासा किया कि उसने हथियार चोरी-छिनतई की नीयत से अपने मित्र चुनमुन कुमार, पिता मुक्तिनाथ महतो, निवासी अमनौर जान को रखने के लिए दिया था। रितेश की निशानदेही पर पुलिस ने चुनमुन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या 153/25, दिनांक 22.05.25 को आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में अमनौर थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।
सारण पुलिस ने पुनः यह संदेश स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर गैरकानूनी गतिविधियों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।