मॉडल नगर पंचायत की दिशा में डिजिटल सर्वे की तैयारी, सभी घरों को मिलेगा यूनिक नंबर!
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत को मॉडल नगर पंचायत के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद विजया देवी ने की। इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया, एपीएस डब्ल्यूएमडी सुमन कुमारी, एटीपी जमशेद समेत सभी वार्ड पार्षद एवं नगर पंचायत के कर्मी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जीआईएस कंसोर्टियम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में व्यापक डिजिटल सर्वे कराया जाएगा। इस सर्वे के तहत घर-घर जाकर भूमि एवं मकानों का डिजिटल मैप तैयार किया जाएगा। इसके अलावा कच्ची और पक्की सड़कें, नाले, परती जमीन, आवासीय व व्यावसायिक भवन, बिजली के खंभे, तालाब, कुआं, पोखर आदि की फोटोग्राफी के साथ डिजिटल डाटा तैयार किया जाएगा।
सर्वे के दौरान प्रत्येक मकान को एक यूनिक नंबर प्लेट प्रदान किया जाएगा। सभी कार्य पूरी तरह निशुल्क होंगे। सुमन कुमारी ने बताया कि यह सर्वे नगर पंचायत प्रशासन को एक ही प्लेटफॉर्म पर सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगा, जिससे विकास कार्यों की योजना बनाना और उसे अमल में लाना आसान होगा।
बैठक में उपस्थित कंपनी के प्रतिनिधियों ने सभी पार्षदों और कर्मियों से सर्वे कार्य में सहयोग की अपील की। मौके पर सभी वार्ड पार्षद एवं नगर पंचायत कर्मी उपस्थित थे।