डाकबंगला पथ का होगा सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण, जिलाधिकारी ने दिया नाले और फुटपाथ निर्माण का निर्देश!
वेंडिंग जोन के लिए भी चिह्नित हुई भूमि, नगर आयुक्त को कार्रवाई का आदेश
सारण (बिहार): जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने 23 मई 2025 को नगर क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, पथ प्रमंडल एवं बुडको के अभियंता तथा छपरा नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने बुडको द्वारा दारोगा राय चौक से थाना चौक तक बनाई जा रही सड़क के दोनों किनारों पर निर्माणाधीन नाले का जायजा लिया। उन्होंने बुडको के अभियंताओं को निर्देश दिया कि नाले का निर्माण सड़क के समानांतर ठोस और मजबूत तरीके से किया जाए ताकि भविष्य में सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जा सके।
इसके साथ ही नाले से चहारदीवारी तक उच्च गुणवत्ता वाले पेवर ब्लॉक लगाकर सुंदर एवं टिकाऊ फुटपाथ का निर्माण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्य मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत प्रस्तावित किया जाए ताकि डाकबंगला पथ का समुचित सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण सुनिश्चित हो सके।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने मज़हरूल हक चौक से लेकर महमूद चौक तक सड़क के पूर्वी हिस्से और जिला परिषद अध्यक्ष के आवास के पीछे की खाली भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नगर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कर उक्त भूमि पर वेडिंग जोन निर्माण की दिशा में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी के इस निरीक्षण से छपरा शहर के शहरी विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है।