इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लड़की की अश्लील फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार!
साइबर थाना की त्वरित कार्रवाई, मोबाइल भी बरामद
सारण (बिहार): सोशल मीडिया पर एक लड़की की अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में सारण साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आमनौर थाना क्षेत्र के रहने वाले लालू कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, 18 अप्रैल 2025 को छपरा के साइबर थाना में एक लड़की ने आवेदन देकर शिकायत की थी कि लालू कुमार नामक युवक ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल कर दी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कांड संख्या 127/25 के तहत आईटी एक्ट और आईपीसी की कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे आमनौर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, जिससे फोटो वायरल किए गए थे।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
सारण पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए आमजन से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने का अनुरोध किया है।