टेसुआर में बारात के दौरान कुर्सी विवाद बना बवाल की वजह, मारपीट में पांच घायल!
घायलों का एकमा पीएचसी में चल रहा इलाज, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय कुमार सिंह: रसूलपुर थाना क्षेत्र के टेसुआर गांव में गुरुवार की रात एक बारात समारोह के दौरान कुर्सी को लेकर हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस घटना में दूल्हा पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज एकमा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार टेसुआर गांव में भोला राम के घर बारात आयी थी। इसी दौरान जनवासे में कुर्सी बैठने को लेकर कुछ युवकों के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि बधु पक्ष द्वारा बीच-बचाव करने की कोशिश पर मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि पड़ोस के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर दिया, जिसमें मिना देवी, राजू राम, काशीनाथ राम, भोला राम और असर राम गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर रसूलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है।