सारण में आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण पर बड़ी कार्रवाई, 17 लड़कियां मुक्त!
अब तक 162 नाबालिगों को छुड़ाया गया, 56 गिरफ्तार
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): आर्केस्ट्रा के नाम पर नाबालिग लड़कियों के शोषण के खिलाफ सारण पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को एसपी सारण के निर्देश पर महिला थाना की अगुवाई में मशरक, पानापुर और इसुआपुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 17 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। इन लड़कियों को जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य कराया जा रहा था।
मुक्त कराई गई लड़कियों में पश्चिम बंगाल की 8, उड़ीसा की 4, झारखंड की 2, दिल्ली की 2 और बिहार की 1 लड़की शामिल है। इस संबंध में महिला थाना में कांड संख्या 46/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत मई 2024 से अब तक सारण जिले में कुल 162 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है। अब तक 21 मामले दर्ज हुए हैं और 56 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
छापेमारी में महिला थाना, मशरक, पानापुर और इसुआपुर थानों की टीमों के साथ-साथ मिशन मुक्ति फाउंडेशन, रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली और नारायणी सेवा संस्थान सारण के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
सारण पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत दें ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।