माँझी नगर पंचायत के वार्ड एक में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत 440 डस्टबिन वितरित!
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक स्थित रघुनाथ गिरी के मठिया में गुरुवार को लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर 440 डस्टबिन का वितरण किया गया। नगर पंचायत की मुख्य पार्षद विजया देवी, स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमारी एवं वार्ड पार्षद की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में 220 घरों में हरे और नीले रंग के डस्टबिन वितरित किए गए।
स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमारी ने बताया कि डस्टबिन वितरण का उद्देश्य लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने की आदत डालना है, ताकि कचरे का समुचित संग्रहण और निष्पादन किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह पहल लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत की जा रही है, जिसमें हर घर तक कचरा संग्रहण की सुविधा दी जा रही है।
मुख्य पार्षद विजया देवी ने लोगों से अपील की कि वे अपने वार्ड को स्वच्छ रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का सफाई वाहन जब सुबह सायरन बजाकर पहुंचे, तो लोग बाल्टी का कचरा निर्धारित डब्बे में डाल दें, जिससे सफाईकर्मी उसे नियत स्थान पर डंप कर सकें।
इस पहल को लेकर वार्ड के लोग उत्साहित दिखे। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।